5.2 सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आन्दोलन
● हिन्दू धर्म का प्रथम सुधार आन्दोलन क्या था —
ब्रह्म समाज आन्दोलन
● ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे —
राजा राम मोहन राय ।
● ब्रह्म समाज की स्थापना कब और कहाँ हुई –
20 अगस्त 1828 ई० को, कलकत्ता में ।
● ब्रह्म समाज का उद्देश्य क्या था –
हिन्दू समाज में व्याप्त बुराइयाँ जैसे—सतीप्रथा, बहुविवाह, जातिवाद और अस्पृश्यता आदि
समाप्त करना ।
● आर्य समाज की स्थापना किसने की –
स्वामी दयानंद ने ।
● आर्य समाज की स्थापना कब और कहाँ हुई –
1875 ई० में, मुम्बई में ।
● किसकी प्रेरणा से स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की –स्वामी गिरजा नंद ।
● आर्य समाज का उद्देश्य क्या है –
वैदिक धर्म को पुनः शुद्ध रूप से स्थापित करना ।
● स्वामी दयानंद ने क्या नारा दिया था —
पुनः वेद की ओर चलो
● ‘डी० ए० वी०’
संस्था की स्थापना कब हुई –
1886 ई० में दयानन्द के मरणोपरांत ।
● रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब और कहाँ हुई –
वर्ष 1896-97 ई० में बेलूर
(कलकत्ता) में हुई ।
● रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे –
स्वामी विवेकानन्द ।
● रामकृष्ण परमहंस कौन थे –
रामकृष्ण परमहंस जी कलकत्ता के एक मंदिर में पुजारी थे और स्वामी विवेकानन्द
के गुरु ।
● रामकृष्ण परमहंस का जन्म एवं मृत्यु कब हुई थी –
जन्म-1836 ई० में, मृत्यु – 1886 ई० में।
● स्वामी विवेकानन्द का जन्म एवं मृत्यु कब हुई –
जन्म -1863 ई० में, मृत्यु -1902 ई० में ।
● रामकृष्ण मिशन का उद्देश्य क्या था –
मानव समाज का हित ।
● स्वामी विवेकानन्द ने धर्म संसद में कब और कहाँ भाग लिया –
1893 ई० में शिकागो (अमेरिका) में ।
● स्वामी विवेकानन्द का पूरा नाम क्या था –
‘नरेन्द्र नाथ दत्त’ ।
● थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की –
रूस निवासी महिला मैडम हैलीना ब्लावाट्स्की एवं अमरीका निवासी कर्नल ऑलकाट ने ।
● थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब हुई –
1875 ई० में न्यूयार्क (U.S. A.) में, 1886 मद्रास
(भारत) में ।
● भारत में इस आन्दोलन को फैलाने का श्रेय किसे है —
मिसेज एनी बेसेन्ट (1847-1933) ।
● थियोसोफिकल सोसायटी का उद्देश्य क्या है –
धर्म को आधार बनाकर समाज सेवा करना ।
● ‘आदि ब्रह्म समाज’ के संस्थापक कौन थे –
आचार्य केशवचन्द्र सेन ।
● ‘आदि ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब और कहाँ
हुई थी –
1866 ई० में, कलकत्ता में ।
● ‘आदि ब्रह्म समाज’ का उद्देश्य क्या था —
स्त्रियों की मुक्ति, विद्या का प्रसार, मध निषेध, दान देने पर अधिक बल
।
● ‘प्रार्थना समाज’
के संस्थापक कौन थे –
महादेव गोविन्द रानाडे एवं डा० आत्मा राम ।
● ‘आदि ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब और कहाँ
हुई –
1867 ई० में, मुम्बई में ।
● प्रार्थना समाज का उद्देश्य क्या था –
जाति प्रथा का विरोध, विधवा विवाह, स्त्री शिक्षा, स्त्री पुरुष विवाह की आयु में वृद्धि ।
● ‘यंग बंगाल आन्दोलन’ के संस्थापक कौन थे –
हेनरी विवियन डेरोजियो ।
● ‘यंग बंगाल आन्दोलन’ की स्थापना कब और कहाँ
हुई –
1826 ई० में, बंगाल में ।
● ‘यंग बंगाल आन्दोलन का उद्देश्य क्या था –
प्रेस की स्वतंत्रता, जमींदारों के अत्याचारों से रैयत की सुरक्षा, भारतीय लोगों को नौकरी दिलवाना ।
● ‘वहाबी आन्दोलन’
के प्रचारक कौन थे –
सैयद
अहमद बरेलवी एवं इस्लाम हाजी मोहम्मद मौलवी ।
● ‘वहाबी आन्दोलन’
का उद्देश्य क्या था –
इस्लाम धर्म की पवित्रता को बचाये रखना ।
● अलीगढ़ आन्दोलन’
के संस्थापक कौन थे –
सर सैयद अहमद खाँ ।
● अलीगढ़ आन्दोलन का उद्देश्य क्या था –
मस्लिम समुदाय को आधुनिक बनाना एवं इस्लाम में व्याप्त बुराइयों को दूर करना
।
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई –
1920 ई० में ।
● ‘अहमदिया आन्दोलन’ के संस्थापक कौन थे –
मिर्जा गुलाम अहमद (1838-1908) ।
● ‘अहमदिया आन्दोलन’ की स्थापना कब और कहाँ
हुई -
1889 ई० गुरुदासपुर (पंजाब) में ।
● ‘देवबन्द स्कूल’
के संस्थापक कौन थे
-
मुहम्मद कासिम ननौरवी एवं रशीद अहमद मंगोही ।
● ‘देवबन्द स्कूल’
की स्थापना कब और कहाँ हुई
–
1866-67 ई० देवबन्द, सहारनपुर ।
● ‘देवबन्द स्कूल’
का उद्देश्य क्या था
–
मुस्लिम
सम्प्रदाय का नैतिक एवं धार्मिक पुनरुद्धार, मुस्लिम सम्प्रदाय में धार्मिक नेता तैयार करना, अंग्रेजी सरकार के साथ असहयोग करना, पश्चिमी संस्कृति का विरोध करना ।
5.14 भारत की जनगणना 2011
● भारत में पहली बार जनगणना कब प्रारंभ हुई थी-
1872 में (लॉर्ड मेयो के समय)
● भारत में पहली बार नियमित जनगणना कब से प्रारंभ हुई थी –
1881 में (लॉर्ड रिपन के समय)
● आजाद भारत की पहली जनगणना कब हुई थी –
1951 में
● जनसंख्या का महा विभाजन वर्ष कहलाता है – 1921
● जनसंख्या का लघु विभाजक वर्ष कहलाता है - 1951
● विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है - 11 जुलाई को
● जनगणना 2011 देश की कौन सी जनगणना थी -
15वी ( स्वतंत्र भारत के सातवी)
● जनगणना 2011 में कुल कितने प्रश्न शामिल किए गए थे - 29
● जनगणना 2011 के अनुसार देश की कुल जनसंख्या कितनी है - 121.08 करोड़
● विश्व की जनसंख्या का भारत में कितना प्रतिशत है - 17.5%
● भारत में पुरुषों की कुल जनसंख्या कितनी है - 62.31 करोड़ (51.47%)
● भारत में महिलाओं की कुल जनसंख्या कितनी है - 58.74 करोड़ (48.53%)
● भारत में शिशु जनसंख्या (0 से 6 आयु सीमा समूह) की कुल जनसंख्या
कितना है - 16.44 करोड़ (13.6%)
● जनसंख्या का दशकीय वृद्धि (2001-2011) दर कितनी है - 18.19 करोड़ (17.7%)
● जनगणना 2011 के अनुसार देश का जनसंख्या घनत्व
कितना है - 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
● जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात कितना है –
943 महिलाएं प्रति एक हजार पुरुष
● जनगणना 2011 के अनुसार देश में साक्षरता दर
कितनी है - 73%
● देश में पुरुष साक्षरता दर कितनी है - 80.9%
● देश में महिला साक्षरता दर कितनी है - 64.6%
● सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है –
उत्तर प्रदेश (19.98 करोड़)
● न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है -
सिक्किम (6.10 लाख)
● सर्वाधिक जनसंख्या वाला केंद्र शासित राज्य कौन सा है –
दिल्ली (1.67 करोड़)
● न्यूनतम जनसंख्या वाला केंद्र शासित राज्य कौन सा है –
लक्ष्यदीप (64.47 हजार)
● जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है -
ठाणे, महाराष्ट्र (1.1 करोड़)
● जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है –
दिबांग घाटी, अरुणाचल प्रदेश (7940)
● सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है –
बिहार (1106 व्यक्ति प्रति
वर्ग किमी.)
● न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है –
अरुणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति प्रति
वर्ग किमी.)
● सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है –
दिल्ली (11,320 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)
● न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है –
अंडमान निकोबार दीप समूह (46 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)
● सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है –
केरल (1084 महिलाएं प्रति
हजार पुरुष)
● न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है -
हरियाणा (879 महिलाएं प्रति
हजार पुरुष)
● सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है –
पुडुचेरी (1037 महिलाएं प्रति हजार पुरुष)
● न्यूनतम लिंगानुपात वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है –
दमन एवं दीव (618 महिलाएं प्रति हजार पुरुष)
● सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है –
माहे, पुडुचेरी (1176 महिलाएं प्रति हजार पुरुष)
● न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है –
दमन (दमन एवं दीव) (533 महिलाएं प्रति हजार पुरुष)
● सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य कौन सा है -
केरल (94%)
● न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य कौन सा है - बिहार (61.8%)
● सर्वाधिक साक्षरता वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है - लक्ष्यदीप (92.28%)
● न्यूनतम साक्षरता वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है –
दादर एवं नगर हवेली (77.65%)
● सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है -
सेरचीप, मिजोरम (98.76%)
● न्यूनतम साक्षरता वाला जिला कौन सा है -
अलीराजपुर मध्य प्रदेश (33.22%)
0 Comments