Deled 4th semester शांति शिक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न
शांति
शिक्षा चैप्टर वाइज़ बहुविकल्पीय प्रश्न
बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 1
शांति शिक्षा एवं
भारतीय जीवन मूल्य
1)'शांति-शिक्षा' के लिए आवश्यक
है- [(Batch-13) 2016 ВТС)]
a) अलग से कक्षा की व्यवस्था
b) समस्त विषयों की कक्षा में दी जा सकती है।
c) हिन्दी विषय की कक्षा उपयुक्त होगी।
d) संस्कृति विषय की कक्षा उपयुक्त होगी
उत्तर—(b)
2) शांति के लिए शिक्षा नैतिक विकास के साथ उन मूल्यों दृष्टिकोण और कौशलों
के पोषण पर
बल देती है, जो सामंजस्य बैठाने के
लिए आवश्यक है-[(Batch-13) 2016 BTC]
a) प्रकृति और मानव-जगत के बीच
b) विद्यालय और समुदाय के बीच
c) प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच
d) शिक्षक और बच्चों के बीच
उत्तर—(a)
3) निम्नांकित में से कौन शांति अभिवृत्ति नहीं है - (2016 BTC)
a) न्याय
b) अहिंसा एवं करुणा
c) मस्तिष्क का खुलापन
d) हिंसा एवं विवाद
उत्तर—(d)
4) सम्प्रेषण कौशल के चरण है -
a) प्रस्तुतीकरण
b) सक्रिय श्रवणता
c) समझौता वार्ता
d) ये सभी
उत्तर—(d)
5) मूल्य वह है जो मानव इच्छाओं की तुष्टि करें । कथन है-
a) डी.एच. पारकर
b) ओटाव
c) ऑगबर्न
d) जे. काने
उत्तर—(c)
6) वैयक्तिक कौशल के चरण है-
a) आत्मानुशासन
b) सहयोग
c) अनुकूलन
d) ये सभी
उत्तर—(d)
7) समाज के सदस्यों के मध्य होने वाली सामाजिक अन्तक्क्रिया को कितने आधारों
पर वर्गीकृत किया
जाता
है-
a) पाँच
b) दो
c) सात
d) दस
उत्तर—(a)
৪) जीवन में
शांति हेतु उपाय है -
a) उचित शिक्षा तंत्र
c) उचित समाजीकरण
b) पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ
d) ये सभी
उत्तर—(d)
9)
Value शब्द का उद्भव किस भाषा से हुआ है-
a) लैटिन भाषा
c) अंग्रेजी भाषा
b) फ्रेंच भाषा
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
10) शांति के लिए छात्रों में किन कौशलों का होना आवश्यक है-
a) सम्प्रेषण कौशल
b) चिंतन कौशल
c) वैयक्तिक कौशल
d) ये सभी
उत्तर—(d)
11) जीवन शैली में परिवर्तन के परिणामस्वरूप विकसित मूल्य है-
a) वैज्ञानिक मूल्य
b) पर्यावरणीय मूल्य
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
12) तनाव-प्रबन्धन की तकनीक नहीं है- (2018 BTC)
a) सामाजिक सरोकार
b) व्यायाम करना ।
c) परिस्थितियों के साथ सामन्जस्य स्थापित करना।
d) सदैव चिन्ताग्रस्त रहना ।
उत्तर—(d)
अध्याय - 2
व्यक्तित्व एवं
सामाजिक विकास
1)
Habit शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है-
a) Habitus
b) Habere
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
2) सी. एल. हल का आदत सम्बन्धी
सिद्धान्त का सूत्र है-
a) SER = f
(SHR) x (D)
b) f (SHR) =
SER x (D)
c) (D) = f
(SHR)x SER
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
3) चिड़चिड़े एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से दूर रहने वाले स्वभाव के बालक होते
हैं-
a) पिकनिक
b) एथलेटिक
c) डायसप्लास्टिक
d) एस्थेनिक
उत्तर—(d)
4) समाज के सदस्यों के मध्य होने वाली सामाजिक अन्तक्क्रिया को कितने आधारों
पर वर्गीकृत किया जाता है-
а) पांच
b) दो
c) सात
d) दस
उत्तर—(a)
5) जीवन में शान्ति हेतु उपाय है-
a) उचित शिक्षा तंत्र
b) पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ
c) उचित समाजीकरण
d) ये सभी
उत्तर—(d)
6) स्वभाव निर्धारण के कितने तत्त्व है -
a) पांच
b) दो
c) सात
d) दस
उत्तर—(c)
7) फिलिय रोचेन ने 5 साल के बालकों में आत्म जागरूकता
के कितने स्तर बंताए है-
a) पाँच
b) दो
c) दस
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
৪) आत्म जागरूकता
का प्रकार है-
a) सामान्य
b) वैयक्तिक
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
9)
Principles of Psychology पुस्तक है
a) विलियम जेम्स
b) थार्नडाइक
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
10) आदत के सात प्रकार किसने बताए है-
a) विलियम जेम्ब
b) वाटसन
c) ऑलपोर्ट
d) वैलेन्टाइन
उत्तर—(d)
11)
"आदत विशिष्ट परिस्थितियों में स्वचालित अनुक्रिया है। यहं कथन
है-(2016 ВТC)
a) चैपलिन का
b) जेम्स डेवर का
c) वुडवर्थ का
d) आत्मानन्द मिश्र का
उत्तर—(b)
12)
"वस्तुनिष्ठ आत्म-जागरूकता के सिद्धान्त
नामक पुस्तक किसने लिखी।
a) चैपलिन का
b) जेम्स डेवर का
c) ड्यूवाल और विकलैण्ड
d) आत्मानन्द मिश्र का
उत्तर—(c)
अध्याय - 3
संबंधो की
अन्तवैयाक्तिक समझ
1) आक्रामकता शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से बना है-
a) ऐग्रेसियो (Aggressio)
c) दोनों
b) ऐग्रेसन (Aggression)
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
2) चरित्र आदतों का पुंज है।" यह कथन है -
a) सैमुअल स्माइल्स
b) डमविले
c) कार्टर वी. गुड
d) एस. मुनरो
उत्तर—(a)
3) चरित्र विकास के स्तर हैं-
a) मूल प्रवृत्यात्मक
b) पुरस्कार एवं दण्ड
c) सामाजिकता
d) सभी
उत्तर—(d)
4)
Moral किस शब्द से बना है-
a) मोरेस
b) रीति
c) रिवाज
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
5) प्रो. जॉनसन ने समाजीकरण के कितने स्तरों का उल्लेख
किया है-
a) सात
b) चार
c) पाँच
d) आठ
उत्तर—(b)
6) समाजीकरण समाज के नियमों के अनुसार सीख की प्रक्रिया है। यह कथन है-
a) फिशर
b) न्यूमेयर
c) रॉस
d) जॉनसन
उत्तर—(b)
7) नैतिक व्यवहार के प्रतिरूप हैं-
a) नैतिक व्यवहार का विकास
b) नैतिक प्रत्ययों का विकास ।
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
8) समाजीकरण का प्रमुख अभिकरण है-
a) परिवार
b) पड़ोस
c) समुदाय
d) ये सभी
उत्तर—(d)
9) समाजीकरण की विशेषता है-
a) अधिगम की प्रक्रिया
b) स्व का विकास
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
10) चरित्र विकास का स्तर हैं-
a) मूल प्रवृत्यात्मक
b) नैतिक व्यवहार
c) नैतिक प्रत्यय
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
11) बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाया जा सकता है- [(Batch-13) 2016 BTC]
a) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण द्वारा
b) नैतिकता का पाठ पढ़ाने से
c) सद्गुणों के विकास से
d) उच्च कोटि की प्रार्थना कराकर
उत्तर—(c)
12 ) मनोविज्ञान में व्यवहारवाद का प्रारम्भ किस द्वारा 1913 में जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में किया गया?
a) बी.एफ. स्किनर
b) एडवर्ड
c) जे.बी. वाटसन
d) क्लार्क हुल
उत्तर—(c)
13) व्यवहारवाद के प्रमुख प्रवर्तक माने गए-
a) जॉन ब्राड्स वाटसन
b) एडवर्ड हुदरी
c) क्लार्क हुल
d) बी.एफ. स्किनर
उत्तर—(a)
14) अगर हम विश्व को वास्तविक शांति का पाठ पढ़ाना चाहते हैं, तो हमें शुरूआत बच्चों से करनी होगी। यह परिभाषा किसकी है?
a) मारिया माण्टेसरी
b) महात्मा गाँधी
c) रॉस
d) टैगोर
उत्तर—(b)
15)
"समस्त शिक्षा शांति के लिए ही है । "यह परिमाषा किसकी है?
a) मारिया माण्टेसरी
b) महात्मा गाँधी
c) टैगोर
d) विवेकानन्द
उत्तर—(a)
16) व्यवहारवाद का सिद्धान्त है-
a) स्मृति प्रतिमाएँ
b) उद्दीपक
c) अनुक्रिया
d) ये सभी
उत्तर—(d)
17) क्लासिकल व्यवहारवाद का सूत्र है-
a) S →R
b) R→S
с) S = R
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
18) 'कार्यक्रमित सीखना' (प्रोग्राम्ड लर्निग) विधि किसने प्रतिपादित की-
a) वाटसन
b) थार्नडाइक
d) ये सभी
c) स्किनर
उत्तर—(c)
19) व्यवहारवाद की रीढ़ और मनोंविज्ञान का मूल आधार है-
a) उद्दीपनों का अध्ययन
b) स्मृतिय का अध्ययन
c) अनुक्रियाओं का अध्ययन
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
20) वाटसन ने व्यवहारवाद के लिए किसको महत्त्वपूर्ण माना है-
a) उद्दीपन
b) अनुक्रिया
c) उद्दीपन एवं अनुक्रिया दोनों-
d) कोई नही
उत्तर—(c)
अध्याय - 4
हिंसा कारण एवं
निवारण
1) हिंसा शब्द की उत्पत्ति किस धातु से हुई है?
a) हिंस्
c) हंस
b) हिस्
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
2) अंग्रेजी के. (Caste) शब्द की व्युत्पत्ति किस भाषा
के शब्द से हुई है?
a) लैटिन भाषा
b) फ्रेंच भाषा
c) पुर्तगाली भाषा
d) हिन्दी भाषा
उत्तर—(c)
3)
"निर्घनता का तात्पर्य सम्पत्ति तथा सामग्रियों के अर्थ में
अपेक्षाकृत निम्न जीवन-स्तर से है। यह कथन है-
a) मैक्स वेबर
b) रेबर एवं रेबर
c) जे.एच. हट्टन
d) सी.कूले
उत्तर—(b)
4) मीडिया के प्रकार होते हैं-
a) मुद्रित सामग्री
b) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
5) विवादों का शांतिपूर्वक हल किया जा सकता है-
a) समझौते द्वारा
b) न्यायालय द्वारा
c) बातचीत द्वारा
d) ये सभी
उत्तर—(d)
6) जाति एक बन्द प्रस्थिति-समूह है।" किसने कहा है?
a) मैक्स वेबर
b) रेबर एवं रेबर
c) जे.एच. हट्टन
d) सी.कूले
उत्तर—(a)
7) लिंग कितने प्रकार के होते है?
a) चार
b) तीन
c) दो
d) सात
उत्तर—(b)
৪) जाति एक बन्द
वर्ग है" किसने कहा है?
a) मैक्स वेबर
b) सी.कूले
c) मजूमदार एवं मदान
d) रेबर एवं रेबर
उत्तर—(c)
अध्याय - 5
दार्शनिक चिंतन, तनाव प्रबंधन एवं आन्तरिक शांति
1) जैन धर्म में हिंसा को व्यक्त किया गया है-
a) कषाय
b) अयत्नाचार
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
2) भारतीय दर्शन में कितने पुरुषार्थ माने गए हैं-
а) चार
b) दो
c) पांच
d) कोई नहीं
उत्तर—(a)
3) नीति मीमांसा के प्रमुख सिद्धान्त हैं-
a) सत्य
b) अहिंसा
c) सत्याग्रह
d) ये सभी
उत्तर—(d)
4) कर्म योग एवं ध्यान योग की वैज्ञानिक रूप में व्याख्या की है-
a) श्री अरविन्द घोष
b) स्वामी विवेकानन्द
c) महात्मा गाँधी
d) रवीन्द्र नाथ टैगोर
उत्तर—(a)
5) गाँधी जी का जन्म कब हुआ-
a) 2 सितम्बर 1869
b) 2 अक्टूबर 1869
с) 2 अक्टूबर 1860
d) 5 अक्टूबर 1869
उत्तर—(b)
6) सबसे प्राचीनतम वेद है-
a) यजुर्वेद,
b) सामवेद,
c) ऋग्वेद,
d) अथर्ववेद
उत्तर—(c)
7) जैन धर्म के प्रवर्तक एवं आद्य तीर्थकर है-
a) मनुवंश महिपति नाभि
b) श्री ऋषभ देव
c) पार्श्वनाथ
d) महावीर स्वामी
उत्तर—(b)
৪) 'विश्व-भारती' की स्थापना की है -[(Batch-13) 2016
BTC]
a) महात्मा गाँधी ने
b) विवेकानन्द ने
c) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
d) दयानन्द सरस्वती ने
उत्तर—(c)
9) गाँधी जी ने वकालत की परीक्षा कहाँ से पास की?
a) जापान से
b) इंग्लैण्ड से
c) भारत से
d) दक्षिण अफ्रीका से
उत्तर—(b)
10) महात्मा गाँधी के पिता का नाम था-
a) करमचन्द गाँधी
b) देवदास गाँधी
c) राजीव गाँधी
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(a)
11) महात्मा गाँधी की माता का नाम था-
а) जोधाबाई
b) पुतलीबाई
c) जीजाबाई
d) भागीरथीबाई
उत्तर—(b)
12) गाँधी जी का जन्म हुआ था-
a) बिहार में
b) बंगाल में
c) गुजरात में
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(c)
13) वेदों की संख्या है-
a) चार
b) सात
c) तीन
d) आठ
उत्तर—(a)
14) अन्तरंग साधन है-
a) धारणा
b) ध्यान
c) समाधि
d) ये सभी
उत्तर—(d)
15) मनोवैज्ञानिक तनाव के प्रकार है-
a) अहम रहित
b) अहम निहित
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
16) तनाव कम करने की अप्रत्यक्ष विधियाँ निम्नलिखित हैं-
a) पृथक्कीकरण
b) विश्लेषण तथा निर्णय
c) अवधान-प्राप्ति की युक्ति
d) कार्य विधि में परिवर्तन
उत्तर—(a)
17) तनाव के प्रकार है-
a) जैविक तनाव
b) मनोवैज्ञानिक तनाव
c) सामाजिक तनाव
d) ये सभी
उत्तर—(d)
18) अष्टांग योग के कितने अंग हैं-
a) आठ
b) सात
c) पांच
d) दस
उत्तर—(a)
19) गेट्स एवं अन्य ने तनाव कम करने की विधियों को कितने भागों में विभाजित
किया है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) एक
उत्तर—(a)
20) प्रतिगमन (Regression) का अर्थ है-
a) नियत व्यवहार को अपनाना
b) पूर्व व्यवहार को अपनाना
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
21) 'आशावादिता' (0ptimism) एक घटक है-
a) सकारात्मक सोच का
b) नकारात्मक सोच का
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(a)
22) अष्टांग योग के प्रतिपादक कौन हैं?
a) महर्षि पतंजलि
b) बाबा रामदेव
c) ओशो
d) अरविन्द
उत्तर—(a)
23) अष्टाध्यायी पर भाष्य ग्रन्थ किसने लिखा है?
a) पतंजलि
b) बाबा रामदेव
c) पाणिनि
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(a)
24) 'योग दर्शन' के प्रणेता हैं-? [(Batch
13)2016, 2018 BTC]
a) महर्षि कपिल
b) महर्षि कणाद
c) महर्षि पतंजलि
d) महर्षि विश्वामित्र
उत्तर—(c)
25) अष्टांगिक योग में सम्मिलित नहीं है - ( 2018 BTC)
a) प्राणायाम
b) आसन
c) विधि-विधान
d) ध्यान
उत्तर—(c)
अध्याय - 6
भारत में धार्मिक
सहिष्णुता एवं मानवाधिकार
1) मानवाधिकार दिवस" कब मनाया जाता है -
a) 20 अक्टूबर
b) 10 दिसम्बर
c) 11 दिसम्बर
d) ৪ दिसम्बर
उत्तर—(b)
2) राष्ट्र संघ की स्थापना की गई थी-
a) सन् 1920 में
b) सन् 1923 में
c) सन् 1929 में
d) सन् 1921 में
उत्तर—(a)
3) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई-(2018 BTC)
a) 26 जनवरी 1945
b) 24 अक्टूबर 1945
c) 24 नवम्बर 1945
d) 26 दिसम्बर 1945
उत्तर—(b)
4)
10, दिसम्बर 1948 को जारी मानवाधिकार घोषणा-पत्र के अधिकारों को कितने श्रेणियों में विभाजित किया गया है-
a) तीन
b) सात
c) चार
d) दो
उत्तर—(a)
5) साइमन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ व्यवहार में
लाई जाने वाली भाषाओं की संख्या लगभग है-
a) 222
b) 220
c) 545
d) 522
उत्तर—(a)
6) वैश्वीकरण शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
a) रोंबर्ट्सन
b) एंथनी गिडेंस
c) प्रो. के. मनस्वी
d) प्रो: टी. के. राघवन
उत्तर—(b)
7) 'डेमोक्रेसी' (Democracy) किस भाषा के शब्दों से
मिलकर बना है-
a) लैटिन भाषा
b) यूनानी भाषा
c) फ़ेंच भाषा
d) अंग्रेजी भाषा
उत्तर—(b)
8) वर्तमान में भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई
है-
a) 22
b) 24
c) 20
d) 21
उत्तर—(a)
9) विश्व मानवाधिकर दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है- (2016 ВТC)
a) 10 दिसम्बर को
b) 10 अक्टूबर को
c) 24 अक्टूबर को
d) 5 सितम्बर को
उत्तर—(a)
10) लोकतन्त्र का मूलभूत सिद्धान्त नहीं है -(2016 ВТC)
a) विशेषाधिकार
b) स्वतन्त्रता
c) समानता
d) बन्धुत्व
उत्तर—(a)
11) संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली द्वारा किस दशक को विश्व के बच्चों
के लिए शांति और अहिंसा
की
संस्कृति का अन्तर्राष्ट्रीय दशक घोषित किया गया - (2016 ВТC)
a) 1981-1990
b) 1991-2000
c) 2001-2010
d) 2011-2020
उत्तर—(c)
12) 'लोकतन्त्र शासन वह प्रणाली है जिसमें जनता का शासन, जनता
द्वारा और जनता के लिए होता है। यहकथन है-(2018 ВТC)
a) रूसो
b) अब्राहम लिंकन
c) महात्मा गाँधी
c) 106 सिद्धान्त
d) कार्ल मार्क्स
उत्तर—(b)
अध्याय - 7
सतत् विकास एवं
पर्यावरण
1)
2002 में विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
a) जोहान्सबर्ग
b) कीनिया
c) ब्राजील
d) स्टॉकहोम
उत्तर—(a)
2) स्टॉकहोम सम्मेलन में मानव पर्यावरण की रक्षा के लिए कितने सिद्धान्त बताए
गए हैं?
a) 16 सिद्धान्त
b) 26 सिद्धान्त
c) 106 सिद्धान्त
d) 20 सिद्धान्त
उत्तर—(b)
3) सतत् विकास के आयाम हैं-
a) आर्थिक आयाम
b) सामाजिक आयाम
c) पर्यावरणीय
d) ये सभी
उत्तर—(d)
4) यू.एन.एफ.सी.सी.सी. के तीसरे सम्मेलन में क्योटो प्रोटोकॉल को कब स्वीकार किया गया?
a) 11 दिसम्बर, 1997
b) 10 दिसम्बर, 1990
c) 16 दिसम्बर, 1997
d) 11 अक्टूबर, 1997
उत्तर—(a)
5) जलवायु परिवर्तन पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया-
a) क्योटो प्रोटोकॉल
b) रियो शिखर सम्मेलन
c) बाली सम्मेलन
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
6) पर्यावरण विकास पर विश्व आयोग की स्थापना की गई-
a) 1987
b) 1983
c) 1992
d) 1997
उत्तर—(b)
7) मृदा अपरदन के अनेक कारण हैं-
a) अत्यधिक चराई
b) वनों की कटाई
c) कृषि के गलत तरीके
d) ये सभी
उत्तर—(d)
৪) पर्यावरण के
अवक्रमण के कारण है-
a) प्राकृतिक संसाधनों का दोहन
b) शहरीकरण
c) दोनों
d) कोई नहीं
उत्तर—(c)
9) रियो पृथ्वी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधि कौन था-
a) कपिल सिब्वल
b) पी.वी. नरसिंह राव
c) किवुथा किबवाना
d) कोई नहीं
उत्तर—(b)
10) रियो सम्मेलन में कितने देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) 165 देश
b) 161 देश
c) 162 देश
d) 168 देश
उत्तर—(c)
11) यू.एन.एफ.सी.सी.सी. का तीसरा सम्मेलन कहाँ हुआ?
a) भारत
b) अमेरिका
d) जापान
c) चीन
उत्तर—(d)
12) 'वर्ल्ड रिसोर्सेज एण्ड इण्डस्ट्रीज' नामक पुस्तक
किसने लिखी?
a) जिमरमैन
b) अरस्तू
c) रूसो
d) दुर्खीम
उत्तर—(a)
0 Comments